IPL 2020: मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई के मैदान पर पहला क्वॉलिफायर, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

0
6

स्पोर्ट्स डेस्क / आईपीएल के 13वें सीजन में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा | टूर्नामेंट के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और यह मैच पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज टीमों के बीच होगा | इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल की टिकट मिल जाएगी | वहीं इस मैच को हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा | इस सीजन में मुंबई इंडियंस का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और रोहित शर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिली है  | 

दूसरी तरफ अपने पहले खिताब की कवायद में लगे दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। इस सीजन की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली की टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे | उनकी बल्लेबाजी शिखर धवन पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है | उन्होंने अब तक इस सीजन में दो शतक लगाकर कुल 525 रन बनाए हैं | वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं | हालांकि धवन के अलावा दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों की लय बिगड़ी नजर आई है | मुंबई के खिलाफ एक बार फिर धवन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी |  गेंदबाजी की बात करें, तो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की जोड़ी ने इस सीजन में 44 विकेट झटके हैं | एक बार फिर दिल्ली को इन्हीं दोनों गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है | 

मुंबई ने अपने मुख्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (23 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (20 विकेट) को सनराइजर्स के खिलाफ विश्राम दिया था। इन दोनों ने शुरुआत और डैथ ओवरों में घातक गेंदबाजी की है। राहुल चाहर और क्रुणाल को दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले सनराइजर्स के डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा।