आईपीएल – 2020 पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा , टल सकता है टूर्नामेंट , गांगुली ने कहा – वायरस को लेकर पैनी नजर बनाये हुए है  

0
4

मुंबई स्पोर्ट्स डेस्क / देश में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है | भारत में अबतक 40 से ज्यादा लोग संक्रमित को चुके है | ऐसे में इस माह के अंत में शुरू होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वं संस्करण मुसीबत में पड़ सकता है | कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को रद्द करने की मांग कुछ समय से उठ रही है | मगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया था कि लीग तय समय और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगी।

अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में होने वाले लीग के मैचों में बदलाव किया जा सकता है और इस पर आखिरी फैसला महाराष्ट्र सरकार की 11 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लेगी। महाराष्ट्र में आईपीएल के होने वाले मैचों की तारीखों में फेरबदल को लेकर मीटिंग में विचार किया जाएगा | इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि एक जगह पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने से संक्रमण बढ़ने का खतरा है | लिहाजा , आईपीएल को टाला भी जा सकता है | 

हालांकि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर वह पैनी नजर बनाये हुए है | उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होगा | लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा | 

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक जब आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा तब देश का तापमान 24 -25 डिग्री के आस पास होगा | ऐसे में इस वायरस का असर कम हो जाएगा | इसलिए फ़िलहाल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को रद्द करने का या नहीं करने का कोई फैसला लेना मुश्किल है | रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात पर पैनी नजर बनाई हुई है |