IPL 2020 : आईपीएल में आज डबल हेडर में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चेन्नई आज अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी, वहीं पंजाब के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। चेन्नई जहां जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी वहीं पंजाब आज पूरे दमखम के साथ खेलना चाहेगी। ऐसे में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स:

चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसकी युवा ब्रिगेड अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में सुपर किंग्स में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।
संभावित एकादस:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सैम करन, एन जगदीसन, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब:

क्रिस गेल की वापसी से मजबूत हुई पंजाब की टीम आज किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहेगी और अपने सर्वश्रेष्ठ एकादस को मैदान में उतारना चाहेगी। ऐसे में आज टीम में मयंक अग्रवाल की वापसी हो सकती है।
संभावित एकादस:
केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन