IPL 2020 : UAE में खेला जा रहा आईपीएल 2020 अबतक रोमांच से भरपूर रहा है | कई मुकाबले ऐसे रहे, जिसमें दर्शकों की सांस अंतिम गेंद तक टंगी रही हैं | इसका एक उदाहरण 27 सितंबर यानी रविवार को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला है | इस शानदार और रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से मात दे दी है | इस मुकाबले में दोनों ओर से कुल 446 रन बने | इस मुकाबले में कुल 29 छक्के लगे | फिलहाल अबतक खेले गए मुकाबले में अब टॉप पर रहने की होड़ शुरू हो गई है | चाहे वह टीम का प्वॉइंट अेबल हो या सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल करना या सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप हासिल करना | जानते हैं अबतक के आईपीएल का क्या रहा है अपडेट
अबतक के राउंड में दिल्ली टॉप पर
अबतक की बात करें तो प्वॉइंट टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर दिख रही है | युवाओं से भरी इस टीम ने अपने अबतक दोनों मुकाबले जीते हैं | दिल्ली के 2 मैच में दोनों जीतकर 4 अंक हैं और 1.100 के रनरेट के साथ वह टॉप पर है |
टॉप 5 बल्लेबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप जीतने की लाइन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं | उन्होंने 3 मैचों में 222 रन बनाए हैं |
टॉप 5 गेंदबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप जीतने की लाइन में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी सबसे आगे हैं | उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं |