IPLक्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी नागपुर के बुकी से लाईन लेकर हाईटेक सिस्टम के माध्यम से 16 अलग-अलग मोबाइल फोन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के सटोरियों को सट्टा खिला रहे थे । आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 55 हजार रुपए के साथ 1 लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी, 15 नग मोबाइल सेट और अन्य सामान जप्त किया है l पुलिस ने आरोपी शादाब मेमन को कटोरा तालाब से और बाकि अन्य आरोपियों को शहर के अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है l सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही l बता दे कि रायपुर पुलिस की सट्टेबाजों के खिलाफ ये तीसरी बड़ी कार्यवाही है l
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कटोरा तालाब में आईपीएल क्रिकेट मैच हैदराबाद और बैंगलोर के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं । पुलिस की एक विशेष टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शादाब मेमन चैरसिया कॉलोनी का निवासी बताया । इनके तार नागपुर और बॉम्बे से जुड़े हुए है | IPL शुरू होने के बाद से ही पुलिस और साइबर की टीम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है | वहीं गिरफ्तार आरोपियों में शादाब मेमन, शिवनारायण वर्मा, शुभम जैन, दुर्गेश डाहरे शामिल है, जिनके लिंक की भी जांच की जा रही है