iPhone चलाने वाले सावधान! सरकार की चेतावनी- हो सकता है सबसे बड़ा Attack, तुरंत करें ये काम

0
5

Apple के यूज़र्स के लिए खबर है. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि Apple के कई प्रोडक्ट्स में कुछ खामियां हैं. इनमें iPhones, iPads, Macs और Safari ब्राउज़र शामिल हैं. 21 नवंबर, 2024 को जारी की गई इस चेतावनी में कहा गया है कि इन खामियों का खतरा बहुत ज्यादा है, इसलिए Apple यूजर्स को जल्द से जल्द अपने डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए, ताकि इन खामियों का फायदा उठाकर कोई भी आपके डिवाइस को हैक न कर पाए.

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि Apple के कुछ पुराने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियां हैं. इनमें शामिल हैं:

  • Apple iOS और iPadOS के 18.1.1 से पहले के सभी वर्जन
  • Apple iOS और iPadOS के 17.7.2 से पहले के सभी वर्जन
  • Apple macOS Sequoia के 15.1.1 से पहले के सभी वर्जन
  • Apple visionOS के 2.1.1 से पहले के सभी वर्जन
  • Apple Safari के 18.1.1 से पहले के सभी वर्जन

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि Apple के प्रोडक्ट्स में दो तरह की खामियां पाई गई हैं. पहली खामी को “एग्जीक्यूशन वल्नरेबिलिटी” (CVE-2024-44308) कहते हैं. इसका मतलब है कि हैकर इस खामी का इस्तेमाल करके आपके डिवाइस में घुस सकते हैं और उसमें कुछ भी कर सकते हैं. दूसरी खामी को “क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग वल्नरेबिलिटी” (CVE-2024-44309) कहते हैं. इसका मतलब है कि हैकर इस खामी का इस्तेमाल करके आपके डिवाइस पर हमला कर सकते हैं.

ये खामी Intel चिप वाले Mac कंप्यूटर, iPhone, iPad और Safari ब्राउज़र वाले लोगों को प्रभावित कर सकती है. साइबर सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, एक खामी JavaScriptCore में है. ये एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Safari ब्राउजर और दूसरे ऐप्स करते हैं, जब आप वेबसाइट पर जाते हैं और उसमें JavaScript का इस्तेमाल किया जाता है. हैकर इस खामी का इस्तेमाल करके एक खास तरह का वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आप उस वेबसाइट पर जाते हैं, तो वो आपके डिवाइस में घुस सकते हैं और उसमें कुछ भी कर सकते हैं.

दूसरी खामी वेबकिट में है, जो कि Safari ब्राउज़र और दूसरे Apple डिवाइसों में वेबसाइट्स को चलाने के लिए इस्तेमाल होता है. हैकर इस खामी का इस्तेमाल करके एक खास तरह का वेबसाइट बना सकते हैं, और अगर आप उस वेबसाइट पर जाते हैं, तो वो आपके डिवाइस में घुस सकते हैं और उसमें कुछ भी कर सकते हैं. साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सलाह दी है कि जल्दी से जल्दी अपने डिवाइस को अपडेट कर लें, ताकि आप सुरक्षित रहें.

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने Apple यूजर्स को सलाह दी है कि वो अपने डिवाइस को जल्द से जल्द अपडेट कर लें. iPhone और iPad यूज़र्स को अपने डिवाइस का सॉफ्टवेयर iOS 18.1.1 या iOS 17.7.2 में अपडेट करना चाहिए. Mac यूजर्स को macOS Sequoia 15.1.1 में अपडेट करना चाहिए. Apple visionOS यूजर्स को 2.1.1 वर्जन में अपडेट करना चाहिए और Safari यूजर्स को 18.1.1 वर्ज़न में अपडेट करना चाहिए.