मोबाइल दुकान में हादसा,तेज़ धमाके के साथ फटा आईफोन,मची अफरा-तफरी,देंखे CCTV फुटेज

0
18

मध्यप्रदेश : मंदसौर के गरोठ मार्केट में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक मोबाइल शॉप में जोर का धमाका हुआ बताया जा रहा है कि इस मोबाइल शॉप में एक व्यक्ति ने अपने फोन को रिपेयरिंग के लिए दिया था। रिपेयरिंग के बाद दुकानदार ने फोन को वहां रख दिया था। इसके बाद अचानक से फोन में ब्लास्ट हुआ । ब्लास्ट से पूरा दुकान मनो हिल सा गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि यह धमाका कितना जबरदस्त है।

दरअसल, मंदसौर जिले के गरोठ में एक दुकान में रखे आईफोन में अचानक से धमाका हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गरोठ के मोबाइल मार्केट में अभिषेक गुप्ता की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान में आईफोन रिपेयरिंग के लिए आया था। मोबाइल को रिपेयर करके टेबल पर रखा था। दुकान संचालक अन्य लोगों से बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक आईफोन में ब्लास्ट हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दुकानदार ग्राहक से बात करना है। वहीं, टेबल पर रखे मोबाइल में जोरदार विस्फोट होता है और आग लग जाती है। इस दौरान सभी लोग दुकान से बाहर निकलकर और दूर जाने का प्रयास करते हैं। गनीमत रही हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।