Apple की नई iPhone 17 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने Apple स्टोर के बाहर रातभर लाइन लगाई ताकि वे सबसे पहले नया iPhone खरीद सकें। जैसे ही सुबह 8 बजे स्टोर खुले, लोग नए iPhone 17 को खरीदने के लिए अंदर घुस गए।
इस बार iPhone 17 Pro और Pro Max में नया कॉस्मिक ऑरेंज (Saffron) कलर पेश किया गया है, जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दुनियाभर में इस रंग की डिमांड इतनी ज्यादा है कि प्री-ऑर्डर में यह पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। भारत में भी इस कलर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के Apple स्टोर में इस क्रेज का दृश्य देखने को मिला। यहां पहुंचे एक ग्राहक ने कहा, “मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है।” इस रंग की बिक्री को लेकर Apple ने Pro सीरीज में विशेष रूप से इसे शामिल किया है। इसके अलावा, सिल्वर और डीप ब्लू कलर में भी iPhone 17 उपलब्ध हैं।
iPhone 17 कीमतें:
iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900
iPhone 17: ₹82,900 से शुरू
iPhone Air: ₹1,19,900
iPhone 17 Pro: ₹1,34,900
