अवैध रूप से स्मार्ट फोन टेप करने की होगी जांच , मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश , तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई

0
16

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कुछ व्यक्तियों के स्मार्ट फोन काल को अवैध रूप से टेप किए शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसे नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न बताया है ।  मुख्यमंत्री ने कहा है कि फोन टैप करना नागरिकों की स्वतंत्रता का हनन है । उन्होंने इन शिकायतों की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं । समिति के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक रायपुर एवं संचालक जनसम्पर्क होंगे । समिति सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जांच कर एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी । पुलिस महानिदेशक समिति को जांच केे लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। 


 दरअसल बीते दिनों यह खबरें आईं कि व्हाट्सएप के ज़रिए इज़राइली कंपनी एनएसओ ग्रुप ने पेगासस सॉफ़्टवेयर के ज़रिए देश में कुछ चुनिंदा लोगों की जासूसी की और उनके फ़ोन टेप किए गए । खबरों में यह कहा गया कि,इनमें छत्तीसगढ़ के भी कुछ लोगों की फ़ोन टेपिंग हुई । कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि,छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने इज़राइल कंपनी ने अपने सॉफ़्टवेयर का प्रदर्शन किया था। राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव पर आगे क्या किया यह स्पष्ट नहीं है ।