धान खरीदी केंद्र में किसान की हुई मौत मामले में एसडीएम ने सौंपी जांच रिपोर्ट , किसान की तबियत पहले से ख़राब थी वही मौत की वजह 

0
9

राजनांदगांव / धान खरीदी केंद्र घुमका में मंगलवार को किसान करण साहू के मौत की वजह तबीयत बिगड़ना थी। एसडीएम मुकेश रावटे ने इस संबंध में प्राथमिक जांच कर बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पुत्र, सहायक समिति प्रबंधक दुलेश वर्मा और ठेकेदार दाऊलाल दुबे ने बताया कि गिधवा निवासी करण साहू बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। चक्कर आने के बाद वह कुछ समय धान की बोरे से टिककर बैठे, फिर वहीं गिरकर बेहोश हो गए। किसान को एम्बुलेंस से सीएचसी घुमका ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर अन्य किसी किसान ने ऐसी शिकायत नहीं दर्ज कराई है कि धान बेचने के एवज में उनसे रुपए मांगे गए थे। जांच रिपोर्ट में मृतक की कुल कृषि भूमि, विभिन्न वर्ष में पंजीकृत डाटा, मनरेगा जॉब कार्ड, उससे हुए भुगतान और धान बिक्री से मिली राशि का ब्योरा भी दर्ज किया गया है।