छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से 13 पेटी अवैध शराब व वाहन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में करते थे तस्करी, पहले भी हुए हैं अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनादगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ में 13 पेटी अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण क्षेत्र में धडल्ले से हो रही अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। शनिवार को बोरतालाब क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों को धर दबोचा था। वहीं आज रविवार को 13 पेटी शराब के साथ तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अलेक्जेंडर कीरो थाना प्रभारी डोंगरगढ ने न्यूज टूडे के संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यों से शराब लाकर यहा खपाते थे। पुलिस कई दिनों से इनपर नजर रख रही थी,आज की गई कारवाई में पुलिस को आरोपियों के पास से 13 पेटी शराब तथा वाहन को जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गामन निषाद पहले भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुका है । पकड़ी गई शराब की कीमत 85, 500 सौ रुपये और जिस गाड़ी में शराब की तस्करी की जा रही थी उसकी कीमत 7 लाख आकि गई है।