बड़ी खबर: 8 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, राज्य सरकार को इस वजह से लेना पड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

0
9

पश्चिम बंगाल| पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के 7 जिलों में 8 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में इंटरनेट सस्पेंड किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रखंडों में 7 से 9 मार्च, 11 से 12 मार्च और 15 से 16 मार्च को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:15 तक प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस दौरान वॉयस कॉल, SMS पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा

परीक्षाओं में नक़ल रोकने लिया गया फैसला

सरकार का यह फैसला आगामी राज्य बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए लिया गया है. बता दें कि इस साल माध्यमिक परीक्षा यानी कि 10वीं क्लास के एग्जाम्स 7 मार्च से शुरू होंगे और 16 मार्च को खत्म होंगे.