देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाला इंटरनेशनल खिलाड़ी अब सब्जी बेचने को मजबूर, कोरोना ने लाया सड़क पर

0
12

रांची / रांची के अरगोड़ा चौक के पास एक होनहार खिलाड़ी सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है | उसे खिलाडी कोटे से एक अदद नौकरी की तलाश थी लेकिन नहीं मिल पाई | गरीबी और कोरोना की मार से परिवार की माली हालत ख़राब होते चले गई | लिहाजा यहाँ रहने वाले अमरदीप कुमार ने घर के करीब ही सब्जी का ठेला लगा लिया | अमरदीप ने अपने दौर में थ्रो बॉल के एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया था | रांची से सटे एक छोटे से गांव से अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना जौहर दिखाना किसी भी लिहाज से अमरदीप और उसके परिवार के आसान नहीं था |  

वर्ष 2017 में अमरदीप को एक टूर्नामेंट खेलने के लिए नेपाल जाना था | लेकिन ना तो उसके पास पैसे थे, और ना ही उसके परिवार के पास | लिहाजा अमरदीप की मां कलावती को अपने सोने के कंगन गिरवी रख उसे नेपाल भेजा | मां के इस लाल ने उसके त्याग को व्यर्थ नहीं जाने दिया. उसने सात देशों के उस टूर्नामेंट में बाजी मार कर देश को गोल्ड मेडल दिलाया | 

उसकी कामयाबी यही नहीं थमी | देश में भी विभिन्न राज्यों में उसने अच्छा प्रदर्शन किया | 2020 में अमेरिका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप में अमरदीप को हिस्सा लेना था | लेकिन कोरोना की वजह से यह चैंपियनशिप को रद्द  हो गई | हालाँकि अमरदीप घर में प्रैक्टिस करते हैं और वक़्त निकालकर घर का खर्च उठाने के लिए सब्जियां बेच रहे हैं |  

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके अमरदीप को इस समय सरकार, खेल प्रशासन या अन्य कोई संस्थाए मदद करने के लिए सामने नहीं आई है | अमरदीप का कहना है कि इस मुश्किल समय में उन्हें सब्जी बेचने के अलावा गाड़ी भी चलानी पड़ रही है | इसकी वजह से वो अपनी पढ़ाई और प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं | उसके माता-पिता को भी अपने इस खिलाडी बेटे से बेहद उम्मीदें हैं |