दिलचस्प मामला : तलाक के 3 साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शुरू हुई पति – पत्नी के बीच महाभारत, पति की दलील बच्चा मेरा नहीं, तलाकशुदा पत्नी ने कहा – इसी का है बच्चा, मामला पहुंचा हाईकोर्ट, तलाक के इतने वर्षों बाद बच्चे के जन्म से हैरत में जज साहब, कहा- DNA टेस्ट से होगा फैसला, बच्चा किसका ?

0
15

हमीरपुर / आमतौर पर तलाक के तीन साल बाद किसी महिला को उसी पति से बच्चे पैदा होना संभव नजर नहीं आता | लेकिन इस मामले ने मेडिकल साइंस को चुनौती दे दी है | दरअसल तलाकशुदा पत्नी ने कसम खाकर दलील दी है कि बच्चा उसी के पति का है | उधर पति दलील दे रहा है कि तलाक के 3 साल बाद से उसका अपनी पत्नी से प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से कोई संपर्क नहीं है | ऐसे में बच्चा उसका कैसे हो सकता है ? बच्चा पैदा होने के बाद एक बार फिर पति – पत्नी के बीच इस कदर जंग छिड़ी कि मामला हाईकोर्ट पहुँच गया | सुनवाई के बाद जज साहब भी हैरत में पड़ गए कि आखिर तलाक के तीन साल बाद कैसे किसी महिला को उसके पति से बच्चा पैदा हो सकता है | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है | 

अदालत को सौंपे गए दस्तावेज में महिला ने दावा किया है कि तलाक के तीन साल बीत जाने के बाद अचानक वो गर्भवती हुई | इस महिला ने हाल ही में अपने मायके में इस बच्चे को जन्म दिया है | उधर इस महिला के तलाकशुदा पति की दलील है कि ये बच्चा उसका नहीं है | पिता बनने से साफ इनकार करते हुए इस शख्स ने अदालत में कहा कि बच्चा उसका कैसे हो सकता है, जबकि तीन साल से उसके पत्नी से संबंध ही नहीं हैं | दस्तावेज बताते है कि हमीरपुर के रहने वाले इस दंपती का फैमिली कोर्ट में 3 साल पहले तलाक हो चुका था |

इस मामले की सुनवाई के दौरान पति राम आसरे ने फैमिली कोर्ट के तलाक के दस्तावेज हाईकोर्ट को सौंपे है | मामले की इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई | इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान हैरानी जताई | उन्होंने फैसला सुनाते हुए आदेशित किया कि डीएनए टेस्ट से साबित हो सकता है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ | हाई कोर्ट ने कहा कि राम आसरे बच्चे का पिता है या नहीं, यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट सबसे बेहतर तरीका है | अदालत के फैसले के बाद पति – पत्नी को मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है | 

ये भी पढ़े : मिट्टी से भरी ट्रॉली खाली करते समय अचानक गिरने लगे सोने-चांदी के सिक्के, और फिर….