VIDEO : कपड़ा व्यापार के नाम पर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय नटवरलाल गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे , मुख्य आरोपी गौतम गजराज पगारिया समेत पांच गिरफ्तार , छत्तीसगढ़ , राजस्थान , गुजरात समेत अन्य राज्यों में कर चुके है करोड़ों की ठगी 

0
5

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग /  दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ , राजस्थान और गुजरात समेत अन्य राज्यो में कपड़ो के व्यापार के नाम पर फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फरवरी माह में पुलिस में  भिलाई के एक बड़े कपड़ा व्यापारी सन्नी प्रकाश ने  42 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था |  जिसे विवेचना में लेते हुए दुर्ग पुलिस के सायबर और स्पेशल टीम ने पांच आरोपियों को तमिलनाडु और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ सात राज्यो के थानों में ठगी के अपराध दर्ज है। 

कपड़े के व्यापार के नाम पर थोक व्यापारियों को झांसे में लेकर करोड़ो की ठगी करने वाले पांच आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। फरवरी महीने में इन आरोपियों ने सेक्टर 10 भिलाई के कोसे की साड़ियों के थोक व्यापारी सन्नी प्रकाश ने 42 लाख रुपए की ठगी का मामला भिलाई नगर थाना में दर्ज कराया था। उस वक्त पुलिस को ये नहीं पता था कि इन आरोपियों को सात राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है,और गुजरात के सूरत में जिनके नाम से कपड़ा व्यापारी दहशत में है। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद दुर्ग पुलिस ने एक माह में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

https://youtu.be/KVTLu01JCss

दरअसल आरोपी इंडिया मार्ट ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनी में रजिस्टर्ड करके एक ट्रेंड कम्पनी के नाम पर जीएसटी लेते और लोकल व्यापारियों से सम्पर्क करके उनसे कपड़ा खरीदते थे | धीरे धीरे व्यारियो को विश्वास में लेकर उनसे ज्यादा कपड़े की डिमांड करते और फिर उनका पेमेंट रोककर उन्हें ठगी का शिकार बनाते, मुख्य आरोपी गौतम गजराज पगारिया ने लगभग 25 से अधिक व्यापारियों को अब तक करोड़ो रूपये की ठगी का शिकार बनाया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लाख रुपये कीमत की कोसे की साड़ीया, एक एक्सयूवी गाड़ी व डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद किया है। बाकी रकम की रिकवरी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।