सेना के उत्तरी कमान से पाकिस्तान को भेजी जा रही थी खुफिया जानकारी, तीन जवानों की हो रही छानबीन, जाँच में जुटे सैन्य अधिकारी

0
15

नई दिल्ली / सेना उधमपुर में उत्तरी कमान मुख्यालय से संवेदनशील ऑपरेशनल डेटा के कथित लीक किये जाने की जांच की कर रही है | इस जांच के दौरान पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसियों से जुड़ा एक ड्रग रैकेट भी सामने आया है | शुरुआती जांच में तीन जवानों के कथित तौर पर शामिल होने की बात कही जा रही है | द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूत्रों ने बताया कि जब जवानों में से एक उधमपुर में था और कथित तौर पर मुख्यालय में ऑपरेशनल डेटा तक पहुंच थी, दो अन्य जवान अलग-अलग बटालियन से थे | ये तीनों अलग-अलग जगहों पर तैनात थे | सूत्रों ने कहा कि तीनों एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं | पता चला है कि ड्रग व्यापार में कम से कम दो जवानों की कथित संलिप्तता है | खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच में यह बात सामने आई है कि 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग दो मेजर जनरलों के साथ- साथ जांच दल के सदस्य के रूप में जांच दल के पीठासीन अधिकारी हैं |

ये भी पढ़े : 7 करोड़ 90 लाख नकली नोटों का मुख्य आरोपी निकला इंजीनियर, राजधानी में किराए के मकान में रहकर की थी जाली नोटों की छपाई

एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने कहा, पाकिस्तानी लिंक के साथ नशीली दवाओं के व्यापार की जांच के दौरान मामले ऑपरेशनल डेटा लीक की जानकारी मिली | उत्तरी कमान से संबंधित कथित रूप से संवेदनशील ऑपरेशन जानकारी वाली एक पेन ड्राइव को एजेंसी ने इन्क्रिप्ट किया था | मिलिट्री इंटेलिजेंस को अलर्ट कर दिया गया और तीन जवानों की संलिप्तता सामने आई | आगे की जांच अभी जारी है | रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया | उन्होंने कहा कि जांच जारी है जिसमें और विवरण सामने आएंगे |