भोपाल / नागरिकता कानून और भारतीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर मप्र सहित अलग-अलग राज्यों में हो रहे आंदोलनों के चलते पुलिस मुख्यालय ने भी विशेष निर्देश जारी किए है । एडीजी इंटलीजेंस डॉ.एस.डब्ल्यू. नकवी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जोनल आईजी और जिलों के एसपी को शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है । डॉ. नकवी ने पुलिस अधीक्षकों को हिदायत दी कि जो सामुदायिक एवं धार्मिक संगठन कानूनों को लेकर आंदोलन करना चाहते हैं, उनसे सतत संवाद रखें और साम्प्रदायिक सदभाव व शांति बनाए रखने में उनका सहयोग लें। साथ ही इन संगठनों को जुलूस व रैली न निकालने और शांति पूर्ण ढंग से अपना ज्ञापन देने के लिए कहें। उन्होंने आंदोलन में भाग लेने वाले स्वयंसेवी संगठनों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। सभी जिलों की पुलिस को अगले 24 घंटे तक सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए है ।
राज्य में विशेष रुप से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, सिवनी व अशोकनगर जिलों में विशेष अतिरिक्ति ऐहतियात बरतने को कहा गया है । एडीजी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा । पुलिस मुख्यालय ने महकमे के तमाम अधिकारीयों और कर्मियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी है | नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए । यह रोक बुधवार से ही प्रभावी हो गई जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी। प्रदेश में जगह-जगह हो रहे आंदोलन, विरोध और देशभर से आ रही विरोध की खबरों के बाद इंटलीजेंस के इनपुट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने छुट्टियों पर रोक लगाई है । अपरिहार्य परिस्थितियों में एसपी व जोनल आईजी सीमित अवधि का ही अवकाश दे सकेंगे । फ़िलहाल कानून और व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस को कितनी कामयाबी मिलेगी यह तो वक्त ही बतलायेगा |