Site icon News Today Chhattisgarh

मास्क न पहनने की हिदायत देना पड़ा महंगा, हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू- तलवार से किया वार, दो घायल, जाँच में जुटी पुलिस  

मुंबई वेब डेस्क / मास्क को लेकर इन दिनों काफी जागरूकता बरती जा रही है | सरकार ने मास्क न लगाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही का एलान किया है | इस बीच सड़को पर चहल कदमी कर रहे कई लोग ऐसे है, जो मास्क का इस्तेमाल करना बेमानी समझ रहे है | उन्हें मास्क लगाने की हिदायत देना किसी मुसीबत से कम नहीं | महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मास्क को लेकर आपत्ति जताना एक शख्स को महंगा पड़ गया है | उस पर तलवार और चाकू से हमला किया गया है | शख्स की हालत गंभीर है और उसका इलाज राजावाड़ी के अस्पताल में चल रहा है | आरोपियों की तलाश में पुलिस हाथ पैर मार रही है |  

मामला मुंबई के तिलक नगर पुलिस थाने का है | स्थानीय बाजार में कुछ लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेनसिंग के सब्जी खरीद रहे थे | इस पर नवनीत राणा नाम के शख्स ने आपत्ति जताई | उन्होंने इन लोगो को नियम का पालन करने की हिदायत दी | इससे बौखलाए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों ने फ़ौरन मारपीट शुरू कर दी | 

ये भी पढ़े : सोनिया गांधी का ऐलान : कांग्रेस वहन करेगी मजदूरों के घर लौटने का टिकट खर्च, देर से ही सही, कांग्रेस का सधा कदम

इन लोगो ने उस शख्स के घर का पता कर रविवार रात धावा बोल दिया | हमलावर लोग हाथों में तलवार और चाकू लेकर नवनीत राणा के घर पहुंच गए | हालांकि, घर पर नवनीत नहीं था, लेकिन इन लोगों ने नवनीत के दो भाइयों पर हमला कर दिया है. इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए | उन्हें राजावाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

Exit mobile version