नई दिल्ली / हवाई सफर में फ्लाइट के दौरान प्रति व्यक्ति सामान ले जाने की सीमा तय की गई है। लेकिन कई बार यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाते हैं। जिसके बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्हें अतरिक्त पैसे देने पड़ते है। लेकिन कुछ ऐसे भी यात्री है जो तुरंत जुगाड़ का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं।
ऐसे ही जुगाड़ की नई घटना सामने आई है। चीन का एक व्यक्ति एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा सामान लेकर एयरपोर्ट पहुंचा। उसने अपने साथ नागपुरी संतरा रखा था। वांग नाम का शख्स अपने दोस्तों के लिए 30 किलो संतरों का एक बॉक्स लाए थे। वे अपने दोस्तों के साथ बिजनेस ट्रिप पर जा रहे थे।
उन्होंने यह बॉक्स 50 युआन यानी कि 564 रुपये में खरीदा था। जब वे एयरपोर्ट से फ्लाइट की ओर जाने लगे तो उन्हें बताया गया कि सामान ज्यादा हो रहा है। फिर उन्होंने जुगाड़ लगाकर दोस्तों के साथ 30 किलो संतरे मौके पर ही खा लिए।
उनके साथियों ने एयरपोर्ट पर खड़े होकर जब संतरे खाने का काम शुरू किया तब एयर लाइन्स कर्मी और यात्री उनकी हरकत देखकर हैरत में पड़ गए। यह घटना दक्षिण पश्चिम चीन के यूनान प्रांत में हुई थी, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। संतरे खाने के बाद उनका लगेज निर्धारित हो गया। उन्हें कोई रकम नहीं चुकानी पड़ी।