नशे में धुत होकर गर्ल्स हॉस्टल में युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले इंस्पेक्टर को 2 साल की सजा, 8 हजार का जुर्माना, अदालती फरमान के बाद गिरफ्तार कर भेजा गया जेल……   

0
73

रायपुर : छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब किसी थानेदार को शराब पीकर कर्तव्य निभाना महंगा पड़ गया है। आमतौर पर नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों को क़ानूनी दांवपेचों से बच निकलने का मौका मिल जाता है। उन्हें विभागीय सजा भी मिलती है, तो मामूली। लेकिन अब सेवा में खामी और कर्तव्यनिष्ठा के मामलों में अदालत सख्त नजर आ रही है। ताजा मामला राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके का है। यहाँ पुलिस के एक थानेदार ने बेवक़्त गर्ल्स हॉस्टल में दाखिल होकर जमकर बवाल मचाया था।

नशे में धुत इंस्पेक्टर ने वार्डन और लड़कियां के साथ ना केवल छेड़छाड़ की थी, बल्कि उनके साथ गाली – गलौज कर बदसलूकी करने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत वैधानिक प्रक्रिया के तहत की। अब सुनवाई के बाद इस मामले में कोर्ट ने आरोपी इंस्पेक्टर को कड़ी सजा सुनाई है। रायपुर जिला अदालत में तैनात स्पेशल जज (एट्रोसिटी) पंकज कुमार सिन्हा ने इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को 2 साल जेल और 8 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। 

जानकारी के मुताबिक, लगभग सालभर पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस CCTV फुटेज में नशे में धुत एक इंस्पेक्टर महिलाओं के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के साथ – साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा था। मामला 24 मार्च 2023 का बताया जाता है। पीड़ितों ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। FIR के मुताबिक तत्कालीन ट्रैफिक टीआई राकेश कुमार चौबे ने शराब के नशे में धुत होकर देवेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की संचालिका और यहाँ निवासरत लड़कियों के साथ छेड़छाड की थी।

FIR में यह भी बताया गया था कि इंस्पेक्टर ने वॉर्डन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उसके द्वारा विरोध करने पर मारपीट की गई। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। पीड़ितों ने सुनवाई के दौरान अदालत को आपबीती सुनाई थी। अदालत ने निश्चित समय सीमा के भीतर मामले की सुनवाई कर अपना फैसला सुनाया है। बताया जाता है कि फैसले के बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया है।