पुलिस महानिरीक्षक,बस्तर रेंज पी सुंदरराज ने बीजापुर के बासागुड़ा व सुकमा के जगरगुण्डा क्षेत्र का किया भ्रमण , डीआरजी एसटीएफ कोबरा के जवानों को नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक अभियान चलाए जाने का दिया निर्देश

0
6

रिपोर्टर-रफीक खांन

जगदलपुर – पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बितें दिन जिला बीजापुर के बासागुड़ा एवं जिला सुकमा के जगरगुण्डा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीआरपीएफ के अधिकारियों थाना व कैम्प में पदस्थ अधिकारी और जवानों से रूबरू होकर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों के संबंध में चर्चा की ।

बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि माओवादियों के विरूद्ध आक्रामक अभियान चलाये जाने हेतु अधिकारी व जवानों को निर्देश दिया गया । तथा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियों से अंदरूनी संवेदनशील क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के विरूद्ध विशेष कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की विकास एवं ग्रामीणों की सुरक्षा के संबंध में चर्चाएं की गई ।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनके क्षेत्र के सर्वांगिण विकास एवं शांति स्थापित करने हेतु शासन-प्रशासन एवं सुरक्षाबल द्वारा समन्वय के साथ समर्पित होकर विकास कार्य किया जा रहा है ।

सुंदरराज पी. ने डीआरजी एसटीएफ कोबरा एवं सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों को क्षेत्र में कार्य करने के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों का पालन के संबंध में समझाईश दी गई ।

जिला सुकमा के जगरगुण्डा एवं जिला बीजापुर बासागुड़ा भ्रमण कर जनसुविधा हेतु क्रियान्वित सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। भ्रमण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे ।