मंदिर के अंदर दुपट्‌टे से लटकी मिली युवती की लाश, पारिवारिक विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
19

रायपुर/ राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाने क्षेत्र में मंदिर में एक युवती की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर के सेक्टर 01 के शिव मंदिर में एक युवती की लाश बरामद की गई है। युवती शादीशुदा बताई जा रही है। फिलहाल इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है। युवती ने अपने ही दुपट्टे से मंदिर के छत के हुक से फंदा बांधकर फांसी लगा ली ​थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवेंद्र नगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक यह युवती शनिवार रात को ही मंदिर में आई थी। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि शाम को मंदिर को बंद करते समय पुजारी की नजर इस लड़की पर नहीं पड़ी। गर्भगृह के पिछले हिस्से में ये चुपचाप बैठी हुई थी। जब सुबह आस-पास के लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तो एक बुजुर्ग महिला की नजर लाश पर पड़ी। कुछ देर में मंदिर के पुजारी भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस ने लाश को उतरवाकर छान बीन शुरू कर दी है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के गले में मंगलसूत्र है। पुलिस को शक है कि अपने पारिवारिक विवाद से तंग आकर शायद इसने ये कदम उठाया हो। अब तक आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कोई इसे पहचानता नहीं है। नजदीकी थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।