बिहार के खगड़िया में बम विस्फोट से मासूम की मौत, दो जख्मी, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा, बम को बच्चों ने समझा गेंद, मैदान में पटकते ही विस्फोट

0
11

खगड़िया /  बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बता दें कि गोगरी थाना अंतर्गत भगवान हाई स्कूल मैदान के पास बने एक जर्जर भवन में अचानक देशी बम फटने से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया | 

 स्थानीय लोगों की मानें आस पास के कुछ बच्चे रोजाना की तरह मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे |  इसी दौरान   गेंद को लाने के लिए मो. कुर्बान, मो. अफसार और मोहम्मद उम्मत दौड़ गए। वहां प्लास्टिक में गेंद जैसी कोई और ही वस्तु नजर आई। मो. कुर्बान ने देशी बम को ही गेंद समझकर उठा लिया और उसे हाथों में लेकर भवन के बाहर पटकने लगा। इस दौरान ही उसमें विस्फोट हुआ और कुर्बान के शरीर के कई हिस्से उड़ गए। साथ ही मो. अफसार और मोहम्मद एंजिल भी घायल हो गया।

बम ब्लास्ट होने की जानकारी मिलते ही मृतक मो. कुर्बान के पिता कासिम अली घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं 11 वर्षीय उनका बेटा बेहोश पड़ा हुआ था। उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद कुर्बान को खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही मोहम्मद कुर्बान की मौत हो गयी। वहीं, घायल 10 वर्षीय मो. अफसार और 13 वर्षीय एंजिल का इलाज अस्पताल में कराया गया है।

ये भी पढ़े : ट्रैफिक रूल : देश और विभागों की तर्ज पर ट्रैफिक विभाग को और हाइटेक और मॉर्डन बनाने की कवायद में सरकार, ला रहे हैं ‘बॉडी कैमरे’ से लेकर तमाम ‘डिजिटल डिवाइसें’

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोगरी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई |  देशी बम कहां से आया? जर्जर भवन में किसने रखा था? पुलिस इसकी जांच कर रही है | इधर, घटना के बाद स्थानीय गेम ट्रेनर अरुण कुमार ने कहा कि इतने व्यस्ततम इलाके में इस तरह की घटना का होना निंदनीय है |  इसकी सही तरह से जांच होनी चाहिए |  जहां विस्फोट हुआ है वहां रोजाना सैकड़ों बच्चे और युवा खेलने के लिए आते हैं | ऐसे में इस तरह की घटना दोबारा ना हो प्रशासन को ये सुनिश्चित कराना चाहिए.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के 1 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों ने बायो मेडिकल वेस्ट का नहीं लिया लाइसेंस, लंबित लाइसेंस को एक माह के भीतर सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी