कोरोना के कारण छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन , गृह विभाग ने 31 मार्च तक लगाई गई रोक ,राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट 

0
3

रायपुर / कोरोना वायरस के कारण प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकेंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर 31 मार्च तक परिजनों से मुलाकात करने पर रोक लगा दी है। हालांकि विकल्प के तौर पर कैदियों को ट्रेजिंग और कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से परिजनों से बात करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। 

दूसरी ओर आज राज्य सरकार के खाद्य और गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। खाद्य विभाग ने राशन दुकानों में राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट दी है। प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारी हैं। जिन्हें अब राशन लेते वक्त बॉयोमैट्रिक मशीन में थंब नहीं लगाना होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पब्लिक लाइब्रेरी, स्कूल-कॉलेजों, चिड़ियाघर को पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को भी 25 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम कैमिकल युक्त स्प्रे भी कराने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इसे बाजारों, सड़कों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कराया जाएगा।