Bomb in Train : गरीब रथ एक्सप्रेस में मिली बम होने की सूचना, साढ़े 3 घंटे ट्रेन लेट हुई ट्रेन

0
8

नई दिल्ली : Bomb In Train : हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर सोमवार देर शाम हड़कंप मच गया। ट्रेन को आपात स्थिति में धौलपुर जंक्शन पर रोका गया और उच्च रेल प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ट्रेन की गहनता से जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना झूठी निकली, जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जांच के चलते करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को धौलपुर से रवाना किया गया।

स्टेशन पर घंटों खड़ी रही ट्रेन
रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया.

नहीं मिला कोई बम
धौलपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एस.के. जैन ने बताया कि ट्रेन को रोककर आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ में धौलपुर जिला पुलिस ने आगरा और मुरैना से आए बम निरोधक दस्ते एवं स्वान दस्ते के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस के चार डिब्बों की सघनता से जांच की. जांच के दौरान कोई भी बम एवं अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

यात्रियों ने बताया हम सुरक्षित हैं
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने ट्वीट कर बताया कि वे बिलकुल सुरक्षित हैं। इस अफवाह के बाद टीम जांच के लिए पहुंची थी जिससे ट्रेन लेट हुई। ट्रेन में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई।

आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस और रेलवे ने मामले की जांच में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करके झूठी जानकारी दी थी जिसके चलते ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा था। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। RPF टीम के साथ ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हुई है।