भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर 42 युवा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जाकर भाजपा में प्रवेश किया

0
8

रिपोर्टर रफीक खांन

जगदलपुर – भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपाई भाजयुमो जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही के नेतृत्व में 42 युवाओ ने भाजपा में प्रवेश किया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया । कार्यकर्ताओं ने भाजपा को पूरे प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया । प्रवेश लेने वालों में साकेत सूर्यवंशी के साथ में 42 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया ।

जिसमें चटी राव, आदर्श मंडल, अंकित सोनी,भावेंद्र ठाकुर, साहिल, निखिल साहू,गौरव,मानव, बिट्टू, हिमांशु नेगी, हर्ष, रोहन देवांगन, गजेंद्र सोनी, सतीश पटेल ,मंडन कश्यप, खिलेश्वर निषाद ,जयेश देवांगन, दीपक ,सोमेश, रोशन, गीतेश, घनश्याम, अंशु ,क्रांति, माइकल, शुभम, इमरान खान ,आकाश, तलविंदर, मयंक पांडे, प्रदीप नाथ, गोल्डी सिंह, मोनू तिवारी, बंटी, महंती, धोनी दुग्गड़, नरसिंह सिन्हा, सुरेंद्र, प्रियांशु ,जसप्रीत सिंह, तेज नारायण सिंह ,गौतम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । अध्यक्षीय भाषण में रजनीश पाणिग्रही ने कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के आप कार्यकर्ता बनने जा रहे है । आज भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति सिद्धांत से प्रेरित होकर प्रवेश किए नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपाई ने कहा आप ऐसे कार्यकर्ता है जो भाजपा की रीड की हड्डी बनने जा रहे हैं । आप लोगों का सहयोग है भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । भारतीय जनता पार्टी को परम वैभव के शिखर पर ले जाएंगे । संमस्त कार्यकर्त्ताओ को मीठा खिलाकर स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा ने किया, आभार नरसिंग राव ने किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोहर दत्त तिवारी,बबलू दुबे,प्रकाश झा,आनंद झा,सूर्यभूसन सिंह,अभिषेख तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।