2025 का साल रेगुलर स्मार्टफोन्स के साथ साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए भी धमाकेदार रहने वाला है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि सैमसंग इन दिनों तीन बार मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। लेकिन, अब इनफिनिक्स की तरफ से ऐसी खबर दी है जिसने सैमसंग की टेंशन बढ़ा दी है। Infinix इन दिनों एक ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन (Infinix Mini Tri-Fold) पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
इनफिनिक्स की तरफ से अपनी Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold से पर्दा उठा दिया गया है। इनफिनिक्स के Mini Tri-Fold फोन को लेकर पहले भी लीक्स सामने आईं थी लेकिन अब कंपनी ने MWC 2025 के शुरू होने से पहले ही इससे पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का तीन बार फोल्ड होने वाला पहला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन है जिसे बेहद यूनिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मार्केट में सिर्फ Huawei का Mate XT अल्टीमेट डिजाइन ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन ही मौजूद हैं। अब सैमसंग के साथ साथ इनफिनिक्स ने भी ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन पर काम शुरू कर दिया है।
इनफिनिक्स ने तीन बार मुड़ने वाले फोन को ट्रिपल फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ डिजाइन किया है। अपकमिंग फोन में दो हिंज देखने को मिलेंगे। इनफिनिक्स का यह ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन वर्टिकल तरीके से फोल्ड और अनफोल्ड होता है मतलब यह फ्लिप स्टाइल का ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन होगा।
बता दें कि सैमसंग और दूसरे ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन की तुलना में Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold काफी अलग और यूनिक है। इसका डिजाइन इसे मल्टीपर्पज डिवाइस बनाता है। इनफिनिक्स के इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन को कई तरह से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। आप इसका उपयोग स्मार्टफोन, फिटनेस डिवाइस और साथ ही कॉन्पैक्ट कैमरा डिवाइस के रूप में कर सकते हैं।
Infinix की तरफ से इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए शेयर की गई है। कंपनी ने बताया कि यह ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन बेहद आसानी से डिवाइस को हैंड्स फ्री डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट कैमरा में बदल सकता है। कंपनी की तरफ से Series Mini Tri-Fold की कई सारी फोटो शेयर की गई हैं। यह ट्रिपल फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन तीन अलग अलग साइज में दिखाई देगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट या फिर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।