INDvsWI: हरभजन को रास नहीं आई भारतीय टीम, गांगुली से की बदलाव की अपील | 

0
14

स्पोर्ट्स डेस्क / बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करेगी | इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें संजू सैमसन का नाम नहीं है | संजू का टीम में ना होना हरभजन सिंह समेत कई लोगों को अखर रहा है | ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली से चयन समिति में बदलाव करने की अपील ही कर डाली है |  हरभजन ने कहा है कि चयन समिति में मजबूत लोग होने चाहिए | 

एमएसके प्रसाद वाली चयन समिति ने हाल ही में विंडीज सीरीज के लिए टीम चुनी जिसमें संजू सैमसन को नहीं चुना गया | इसके बाद चयन समिति की काफी आलोचना हो रही है | संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी , लेकिन वे अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे | 

संजू सैमसन को टीम से हटाए जाने के बाद तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया था |  उन्होंने लिखा था, संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है | इस बात से काफी निराश हूं | वे तीन टी20 मैचों में पानी पिलाते हुए देखे गए थे | क्या वे उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?