स्पोर्ट्स डेस्क / इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम महज 150 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए। चेतेश्वर पुजारा (43) और मयंक अग्रवाल (37) क्रीज पर मौजूद हैं। इस तरह पहली पारी के आधार पर विराट के रणबांकुरे महज 64 रन पीछे हैं। टीम इंडिया का एकमात्र विकेट रोहित शर्मा (6) के रूप में गिरा। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोहित के रूप में टीम को पहला झटका लगा। अबू जायेद ने रोहित को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों इस टीम को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम कहा जाता है।
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते बांग्लादेशी टीम महज 150 रन पर ही सिमट गई। इसके पहले बांग्लादेश के नए कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मोमिनुल का यह फैसला गलत साबित हुआ और 30 रन पर ही उनके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूरी टीम संभल नहीं पाई और 150 रन पर ही ढेर हो गई।पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और एक के बाद एक पवेलियन लौटता रहा। बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन और इशांत-अश्विन-उमेश ने दो-दो विकेट चटकाए।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर भारत
रोहित की कप्तानी
में टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब विराट कोहली की
कप्तानी में टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करने उतरी है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत बांग्लादेश के खिलाफ दो
टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज इंदौर से कर रही है। टीम इंडिया इससे
पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0
से सीरीज क्लीन
स्वीप कर घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है
और इसे और मजबूत करना चाहेगी।
टीम ने विश्व
चैंपियनशिप में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत
दर्ज की और अंकतालिका में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर है। शानदार फॉर्म में चल
रहे विराट के वीर, सितारों के बिना खेल रही बांग्लादेशी टीम को चार
दिन में ही हरा सकते हैं। तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बिना मेहमान टीम के लिए
जीत की कल्पना भी मुश्किल है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने
वाली बांग्लादेशी टीम पारंपरिक प्रारूप में हमेशा कमजोर साबित हुई है। वहीं पिछली
सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम के पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ
तेज आक्रमण है।