उद्योग मंत्री ने दोरनापाल कोंटा में किया मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र का शुभारंभ ..पांच दिवसीय दौरे पर गृह क्षेत्र जिला सुकमा में है मंत्री…आने वाली पीढ़ी को बनाना है सशक्त –  लखमा

0
12

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज दोरनापाल और कोंटा में सुपोषण केंद्र का शुभारंभ किया । उन्होंने सुपोषण केंद्र का अवलोकन किया और केंद्र में भर्ती महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बस्तर संभाग के कुछ जिलों में मलेरिया और कुपोषण के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग से मलेरिया और कुपोषण को दूर करने का जिम्मा लिया है । जिसके लिए सुकमा सहित अन्य जिलों में सुपोषण केंद्र का संचालन किया जा रहा है । अब जिले के महिला और बच्चे कुपोषण को मात देने लगे है । शासन और प्रशासन के जरिए कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं को स्वस्थ और पौष्टिक आहार, अंडे, मूंगफली चिक्की, रेडी टू ईट प्रदाय किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि सुकमा में कुपोषण की दर में 12 प्रतिशत की कमी आई है । कोंटा और दोरनापाल में 184.00 लाख की लागत से 50 बिस्तर के सुपोषण केंद्र बनाए गए है । जिनके संचालन से सुकमा जिले के अंदुरनी क्षेत्रों के बच्चों को भी कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से उबारने के लिए महिला एवम् बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है ।

सुपोषित बच्चों से देश का भविष्य सुंदर

ये भी पढ़े : : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग -21 फाइटर जेट क्रैश, हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में सुपोषण को बढ़ावा देने और कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके अन्तर्गत संचालित सुपोषण केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों एवम् एनीमिक महिलाओं का चिन्हांकन कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही गरम और पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है । जिसके सफल परिणाम दिखने लगे है। मंत्री कवासी लखमा ने अपने संबोधन में कहा कि बस्तर क्षेत्र के सुदूर अंचलों में कुपोषण को कम करने में सहायता मिली है। उन्होंने सुपोषण केंद्र के बच्चों को चिक्की वितरण करते हुए कहा कि स्वस्थ और सुपोषित बच्चों से ही देश का भविष्य उज्जवल है । इसलिए बच्चों को शुरुआत से ही पौष्टिक आहार देना आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर सुपोषण रथ को हरी झंडी भी दिखाई ।

इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार,कोंटा एसडीएम बनसिंह नेताम सहित आला अधिकारी- कर्मचारी सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा जनपद अध्यक्ष सुन्नम नागेश पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मौसम मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबीता माडवी उपाध्यक्ष युगपति यादव ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान जिला महामंत्री राजेश कपिल सिंह ठाकुर मनोज चौरसिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधि नगरवासी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : हटाए गए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह , हेमंत नगराले होंगे अगले पुलिस आयुक्त