इंदौर : झूठा निकला गैंगरेप के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंकने का दावा, युवती ने खुद को ‘चाकू’ मार रची थी साजिश ,  एक्स ब्वायफ्रेंड से लेना चाहती थी बदला , सच्चाई सामने आने के बाद हैरत में पुलिस  

0
14

इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग लड़की के अपहरण, जानलेवा हमले और गैंगरेप की शिकायत का मामला झूठा निकला है | मंगलवार को एक युवती ने अपने एक दोस्त और उसके दो साथियों पर उसका अपहरण कर नशीली दवा देने, अश्लील वीडियो बनाने और रेप करने जैसे संगीन आरोप लगाए थें | शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की तो पता चला की लड़की ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड को फंसाने के लिए पुलिस को झूठी कहानी बताई थी | अब पुलिस युवती पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है | 

इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई जांच में लड़की के दावे झूठे निकले हैं और अब लड़की के खिलाफ 182 और 211 की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा |  पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम ने युवती की शिकायत पर 150 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज की जांच की लेकिन उन्हें युवती के बताए अनुसार एक भी सुराग नहीं मिला | पुलिस ने पाया कि लड़की द्वारा किए गए दावे निराधार और असंगत थे |  जांच के दौरान कोई भी परिस्थितियां युवती के बयानों से मेल नहीं खा रही थी | वहीं आईजी योगेश देशमुख ने बताया कि युवती ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी | 

पुलिस के मुताबिक छात्रा अपने परिचितों को फंसाना चाहती थी | छात्रा ने 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, लेकिन शुरू से ही छात्रा की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही थी | जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि मुझसे गलती हो गई |  इसके साथ ही छात्रा के मानसिक तनाव में होने की बात भी सामने आई है | ये छात्रा पहले भी चार बार प्रकरण दर्ज करवा चुकी है |  

क्या था पूरा मामला : 

पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की ने बताया था कि मंगलवार को जब वो घर से कोचिंग के लिए निकली‌ थी, तब अपने पुराने मित्र के साथ बाइक पर सवार हो गई | उसने कहा कि वहां बाइक सवार दोस्त के अलावा भी 2 लोग मौजूद थें जो उसे भागीरथपुरा क्षेत्र ले गए | पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि पहले उसे बेहोश कर दिया गया था | उसके बाद उसकीआपत्तिजनक वीडियो बनाया गया | फिर उसने अपने साथ रेप होने की आशंका भी जताई | उसने बताया कि होश में आने पर जब लड़की ने विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला भी किया गया | घायल कर देने के बाद में उसे बोरे में बंद करके रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था |