सेंट्रल इंडिया में इंदौर कोरोना हॉट स्पॉट , जिस इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुआ था हमला , वहां मिले कोरोना के 10 मरीज , अकेले इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 128 , जबकि मध्यप्रदेश में कुल 183 , सकते में सरकार    

0
11

इंदौर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | इंदौर में 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 128 पहुंच गई है | जबकि मरने वालों की संख्या 7 दर्ज की गई है | हालांकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है | गंभीर बात यह है कि इंदौर में संक्रमण की रोकथाम में जुटे मेडिकल स्टाफ पर ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है | जबकि मेडिकल स्टाफ लोगों की जान बचाने में जुटा है | इंदौर के जिस इलाके में मेडिकल टीम पर हमला हुआ था , उसी इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलने की खबर है | जो संक्रमित नए 10 मामले सामने आये है | वे सभी टाटपट्टी बाखल से हैं। यह वही इलाका है जहां एक अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला और पथराव किया गया था।  

टाटपट्टी बाखल में 29, 30, 35 साल के चार युवक, 30 साल की युवती, 45, 55 और 60 साल की महिलाएं, 38 और 55 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा जूना रिसाला की 40 साल की महिला, ग्रीन पार्क कॉलोनी के 66 साल के बुजुर्ग, खजराना के 54 साल के पुरुष और नयापुरा के 50 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो अन्य मरीज खरगोन से हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात उषागंज के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां रहने वाले 34 लोगों को शनिवार को क्वारंटीन किया गया है।