इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा – कोरोना पॉजिटिव 20 मरीज हुए स्वस्थ्य , जल्द ही उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा 

0
3

इंदौर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है | शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हो गई है | लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है | इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है। क्योंकि इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे। इनमें से मात्र दो-तीन लोग ही ऐसे हैं जो सोसायटीओं में रह रहे थे । हमारा प्रयास है कि संक्रमण कम से कम लोगों तक जाए। कलेक्टर  मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना उतना खतरनाक नहीं है जितना स्वाइन फ्लू आदि है। लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है । सिंह ने कहा एक-दो दिन में सभी व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव 20 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं । जिन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा। 

उन्होंने इंदौर की जनता से अपील की कि दूध लेते समय जान से खिलवाड़ ना करें घर से एक व्यक्ति ही दूध लेने निकले और दूरी बनाकर दूध ले। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन रोटी खाकर भी रहना पड़े तो रह सकते हैं इतने बड़े जीवन के सामने 15-20 दिन की समस्या कोई बड़ी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण  कमजोर और  बीमार लोगों पर ज्यादा असर करता है । उन्होंने कहा कि अगर आसपास के किसी घर में राशन खत्म हो गया हो तो मेरी अपील है कि आसपास के लोग उनकी मदद करें। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिंदगी भर ही खाना और एंजॉय करना है सब चीजें करनी है कृपया करके अभी थोड़ा संयम रखें और घर में ही रहे ।