Monday, September 23, 2024
HomeNationalइंडिगो का धमाकेदार ऑफर, मात्र 877 रुपए देश में करें हवाई यात्रा,...

इंडिगो का धमाकेदार ऑफर, मात्र 877 रुपए देश में करें हवाई यात्रा, बुकिंग शुरू, जाने डिटेल्स

नई दिल्ली / सस्ती हवाई उड़ान के लिए ऑफर शुरू हुआ है। IndiGo ने इस साल की अपनी पहली द बिग फ्लैट इंडिगो सेल शुरू की है, जिसमें एयरलाइन घरेलू यात्रा के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमत मात्र 877 रुपए रखी है। IndiGo ने 877 रुपए में फ्लाइट टिकट ऑफर की बुकिंग 13 जनवरी से 17 जनवरी तक कर सकेंगे। IndiGo की लेटेस्ट सेल ऑफर में खरीदे गए टिकटों से 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर पाएंगे। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह ऑफर 1 अप्रैल, 2021 और 30 सितंबर, 2021 के बीच की अवधि में यात्रा के लिए कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में नॉन स्टॉप घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है।

एयरलाइन ने बिग फैट सेल ऑफर के तहत कितनी सीटों की संख्या होगी इसका उल्लेख नहीं किया है। “लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर के तहत उपलब्ध है और इसलिए, छूट प्रदान की जाएगी, इन्वेंट्री की उपलब्धता और इंडिगो के विवेक के अधीन है। IndiGo की बिक्री ऑफर बुकिंग अवधि के दौरान सभी चैनलों के माध्यम से की जा सकती है। एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर को ट्रांसफर नहीं कर सकते, दूसरे से बदल नहीं सकते और यह इनकैशेबल भी नहीं है। टिकट कैंसिल करने पर 500 रुपए प्रति यात्री प्रति चार्ज लगेगा। ऑफर अवधि में यात्रा की तारीख में बदलाव करने पर 500 रुपए प्रति यात्री प्रति चार्ज लगेगा। यह ऑफर कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में घरेलू यात्रा के लिए वन-वे और राउंड-ट्रिप नॉन-स्टॉप उड़ानों पर लागू है। हालांकि, यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं है।

इसके अलावा, यात्री HSBC क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके सभी किराया प्रकारों पर 5 प्रतिशत कैशबैक या अधिकतम 750 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 3,000 रुपए की न्यूनतम बुकिंग राशि पर लागू होता है और यह प्रमोशन अवधि के दौरान प्रति कार्ड प्रति माह पहले वैलिड लेनदेन पर लागू होगा। कैशबैक गैर-हस्तांतरणीय, गैर-विनिमेय और गैर-नकदी योग्य है, और यह ऑफर ईएमआई और नन-ईएमआई लेनदेन दोनों के लिए पात्र है। इस बीच, नो-फ्रिल्स कैरियर स्पाइसजेट ‘Book Befikar Sale!’ के जरिये 899 रुपए से शुरू होने वाली में घरेलू फ्लाइट टिकट दे रही है, और यह प्रमोशनल ऑफर 17 जनवरी, 2021 को समाप्त हो जाएगा। इस ऑफर में लिए गए टिकट से 1 अप्रैल, 2021 और 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा के लिए वैलिड है।

इंडिगो वेबसाइट- www.goindigo.in पर सर्च के अनुसार दिल्ली-पटना के बीच के टिकट 2,200 रुपए से शुरू होते हैं, जबकि दिल्ली-कोलकाता रूट के टिकट 1 अप्रैल की यात्रा के लिए 2,480 रुपए में बिक रहे थे। 877 रुपये वाली प्रचार योजना के तहत, एयरलाइन दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट टिकट 3,030 रुपए में दे रही है, दिल्ली-भुवनेश्वर के लिए 2,696 रुपए में। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि इंडसइंड बैंक कार्ड का उपयोग कर ऑफर अवधि के दौरान इंडिगो फ्लाइट टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को इंडसइंड बैंक 12 प्रतिशत कैशबैक अधिकतम 5,000 रुपए का ऑफर देता है। सेल ऑफर के दौरान इंडिगो उड़ानों की बुकिंग पर 3,000 रुपए की न्यूनतम बुकिंग राशि के लिए यह ऑफर है।

ये भी पढ़े : Jio यूजर्स को कंपनी ने दिया बड़ा झटका , बंद किये ये चार सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान , जाने इन प्लान के बारे में……

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img