भारत की बड़ी उपलब्धि, केंद्र सरकार ने लॉन्च की विश्व की सबसे सस्ती कोरोना जांच किट , महज 85 मिनट में रिपोर्ट आएगी सामने , जाने क्या होगी कीमत

0
24

नई दिल्ली / देशभर में कोरोना वायरस  का संक्रमण तेजी से फैल रहा है | रोजाना रिकॉर्ड तोड़ नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं | कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाया गया है | वहीं विश्व के कई देशों में तेजी से कोविड-19 वैक्सीन पर काम किया जा रहा है | जिससे जल्द से जल्द लोगों को जानलेवा बीमारी से राहत दिलाई जा सके | वहीं बुधवार को आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों और युवा शोधार्थियों द्वारा बनाई गई सबसे सस्ती कोरोना जांच किट को लॉन्च किया गया है | यह किट दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट होगी | 

अब तक बाजार में कोरोना जांच किट खरीदने के लिए लोगों को करीब 4500 रुपये खर्च करने पड़ रहे है जो हर कोई कर भी नहीं पाता | लेकिन ये किट महज 650 रुपये की है | वैसे इस किट का बेस प्राइस 399 रुपये है लेकिन आइसोलेशन और लैबोरेटरी चार्ज जोड़ने के बाद इसके लिए 650 रुपये का भुगतान करना होगा | 

किट की खूबियां

  • महज 399 रुपये की किट में 85 मिनट में आएगी रिपोर्ट | 
  • किट पूरी तरह स्वदेशी है जिसे हम Made In india भी कह सकते हैं | 
  • फिलहाल एक महीने में 20 लाख किटों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसे बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा | 
  • 160 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं और IMCR ने भी इस पर 100 प्रतिशत सहमति जताई है | 
  • इस किट से टेस्ट आम नागरिक खुद नहीं कर सकते | जांच के लिए लैब के साथ बायोलॉजिस्ट होना भी जरूरी है | 

इस जांच किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारतीय दवा महानियंत्रक ने ही स्वीकृत किया है | परमिशन मिलने के बाद ही सबसे सस्ती कोरोना जांच किट को लॉन्च किया गया है | इस बारे में आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राव ने खुशी जताते हुए कहा कि, इस किट से देश में पैमाने और लागत दोनों के संदर्भ में कोविड-19 जांच के प्रतिमान बदल जाएंगे |  इसके अलावा लोगों को भी राहत मिलेगी |