India’s Got Latent कंट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने पोस्टपोन किया अपना इंडिया टूर, टिकट के पैसे करेंगे वापस

0
32

India’s Got Latent को लेकर हुए कंट्रोवर्सी के बाद से समय रैना सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो को लेकर काफी बवाल हो चुका है जिसके बाद समय से यूट्यूब से सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए थे. समय इंडिया से बाहर हैं और वहां अपने शोज कर रहे हैं. इसी बीच समय ने अपने इंडिया टूर को लेकर फैंस को बड़ा अपडेट दिया है. जो उनके फैंस के लिए दुखी होने वाली खबर है. समय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहे हैं.

समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने शोज को लेकर भी फैंस को अपडेट देते रहते थे. अब उन्होंने अपने इंडिया टूर को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया है. साथ ही बताया है कि वो टिकट्स के पैसे भी वापस देंगे.

समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हैलो गॉयज, मैं अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. जल्द ही मिलते हैं.’ साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी पोस्ट की. समय का शो पोस्टपोन होने से उनके फैंस जरुर दुखी होने वाले हैं.

समय रैना इस समय इंडिया से बाहर हैं. वो कनाडा में अपने शो कर रहे हैं. उनके शोज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं. कुछ दिनों में समय का दिल्ली में शो होने वाला था. अब उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है और वो अभी तक वापस इंडिया नहीं आए हैं.

इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर बवाल तब हुआ था जब रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद उस एपिसोड में मौजूद सभी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस मामले में रणवीर को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी.