भारतियों ने ChatGPT को भी नहीं छोड़ा, MBA चाय वाला के बाद अब चाट-गुपचुप ने लगाई इंटरनेट पर आग

0
10

ChatGPT इन दिनों काफी ट्रेंड पर आ चुका है। मशीन लर्निंग और AI बेस्ड सॉफ्टवेयर ChatGPT के नाम पर लोग न जाने क्या क्या करने लग गए हैं। ये प्लेटफॉर्म इतने कम समय में 1 मिलियन्स से ज्यादा यूसर्स बना चुका है।

चैट जीपीटी के नाम पर एक चाट-गुपचुप की दुकान खोली गई है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। चैट जीपीटी इतना वायरल हो चुका है कि इससे जुड़ी ख़बरें लगातार चल रही है। इस दुकान पर चैट जीपीटी लिखा हुआ है। लेकिन क्योंकि यह चाट की दुकान है इसीलिए इसे लोग चाट जीपीटी पढ़ रहे हैं। भारतीयों को वायरल होने का जैसे चस्का ही चढ़ा हुआ है।

एक तरफ एमबीए चाय वाले ने सब जगह धूम मचाए रखी है। तो वही अब चैट जीपीटी के नाम पर लोग वायरल होने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो लोग काफी पसंद कर रहे हैं। और लोग इस पर काफी दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे फोटोशॉप से बनाया हुआ कह रहे हैं। खैर यह भी एक दिलचस्प वायरल स्टोरी है। जिसने पूरे इंटरनेट पर आग लगा दी है।