भारतीय  टेलिकॉमटॉक कंपनी एयरटेल अपनें ग्राहकों के लिए लाई  धमाकेदार ऑफर, फ्री में दे रही है 5GB इंटरनेट डेटा, ऐसे उठा सकतें है लाभ   

0
13

नई दिल्ली / भारती एयरटेल ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर ‘न्यू 4G सिम या 4G अपग्रेड फ्री डेटा कुपोंस ’ लेकर आया है | इस ऑफर के ज़रिए कंपनी अपने नए 4G ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री में दे रही है | टेलिकॉमटॉक से मिली जानकारी के मुताबिक नए एयरटेल ग्राहक इस 5GB डेटा का इस्तेमाल 1GB के 5 कूपन के रूप में कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी | एयरटेल उन ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री दे रही है जिन्होंने नया 4G सिम खरीदा है या फिर 4G डिवाइस पर अपग्रेड किया है | या फिर पहली बार प्रीपेड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर Airtel Thanks ऐप के लिए रजिस्टर किया है | 

ऐसे मिलेगा फ्री डेटा

>>इस ऑफर का फायदा पाने के लिए एयरटेल प्रीपेड 4G सब्सक्राइबर को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करना होगा | >> इसके बाद यूज़र को मोबाइल नंबर ऐक्टिवेट होने के 30 दिनों के अंदर अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर के ज़रिए रजिस्टर करना होगा |

ऐसे Claim करें कूपन

एयरटेल ने बताया है कि क्वालिफाई होने के बाद जीतने वाले यूज़र को अपने आप कूपन मिलने का मेसेज आ जाएगा | ऐसा होने के बाद यूज़र्स एयरटेल थैंक्स ऐप के My Coupons सेक्शन में जाकर अपना कूपन व्यू/क्लेम कर सकते हैं |   ध्यान रखने वाली बात ये है कि कूपन क्रेडिट होने के 90 दिनों के अंदर हर 1 GB वाला कूपन रिडीम किया जा सकता है | ये तीन दिनों के लिए वैलिड होगा और तीसरे दिन के बाद अपने आप Expire हो जाएगा |

ये भी पढ़े : इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर , 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का नियम

इस ऑफर को पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें भी मौजूद हैं | बताया गया है कि इस ऑफर का फायदा एक यूज़र सिर्फ एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके सिर्फ एक बार ही पा सकता है | इसके अलावा एयरटेल ने ये भी कंफर्म किया है कि अगर यूज़र 5GB फ्री डेटा पाने के योग्य है तो वह अपने आप अभी चल रहे 2 जीबी फ्री डेटा ऑफर से बाहर हो जाएंगे | जानकारी के लिए बता दें कि अभी एयरटेल थैंक्स ऐप को पहली बार डाउनलोड करके रेजिस्ट्रेशन करने पर 2GB फ्री डेटा दिया जाता है |