भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री वर्मा संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैन्स को दी खुशखबरी

0
7

नई दिल्ली / टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ शादी कर ली है। इसी साल अगस्त में चहल का रोका हुआ था जिसके बाद वो आईपीएल खेलने के लिए यूएई चले गए थे। धनश्री भी बाद में यूएई पहुंची थीं और दोनों की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

एक तरफ जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है, वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से शादी की। धनश्री एक डांसर-कोरियोग्राफर हैं।

चहल और धनश्री दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास दिन की तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त महीने में सगाई करके अपने फैंस को चौंका दिया था। 

चहल ने इंस्टाग्राम पर शादी के बारे में अपने फैन्स को जानकारी देते हुए तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ”हमने ‘एक समय की बात है’ के साथ शुरुआत की थी और आखिरकार ‘हमेशा के लिए खुश’ रहने का मौका ढूंढ़ लिया। धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उसके आगे भी साथ रहने का वादा किया।”