रायपुर। India tour of West Indies भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। BCCI ने सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस दौरे पर रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, वही विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। लम्बे समय के बाद टी20 फॉर्मेट में अश्विन की वापसी हुई है। इससे पहले टी20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद एक ही सीरीज वे खेल पाए और फिर बाहर हो गए। India tour of West Indies
वही केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे। इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। उमरान मलिक, संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर कर दिया गया हैं।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।