Friday, September 20, 2024
HomeNationalभारतीय रेलवे पकड़ने लगा रफ़्तार, 44 हाई स्पीड ट्रैन दौड़ाने की तैयारी,...

भारतीय रेलवे पकड़ने लगा रफ़्तार, 44 हाई स्पीड ट्रैन दौड़ाने की तैयारी, ट्रेन सेट के लिए निकाला टेंडर, 10 जुलाई से खुलेगा, लेकिन चीनी कंपनियों के लिए कोई अवसर नहीं

दिल्ली वेब डेस्क / इंडियन रेलवे अब नया इतिहास रचने जा रहा है | उसने देश में 44 हाई स्पीड ट्रैन चलाने की तैयारी की है | इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए है | खास बात यह है कि इस बार भी चीनी कंपनियों को टेंडर से बाहर रखने की खबर है | रेलवे दावा कर रहा है कि वो ट्रेनों के टाइम-टेबल से लेकर रफ्तार पर खास जोर दे रहा है | इस कड़ी में रेलवे ने हाल ही में Mission Sheeghra के अंतर्गत लखनऊ में 100 किमी/घंटा की स्पीड से मालगाड़ी चलाई थी | लेकिन अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उसने 44 सेमी हाई स्पीड आईसीएफ ट्रेन सेट के लिए टेंडर निकाले हैं | ये टेंडर 10 जुलाई से खुलेगा |

ये भी पढ़े : राहुल गांधी बोले- सत्य के लिए लड़ने वालों को डराया नहीं जा सकता, गाँधी परिवार के ट्रस्ट और फॉउंडेशन के खिलाफ ED की जाँच को लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को कोसा,

रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए टेंडर के लिए डाक्युमेंट्स को मैन्युअल रूप दिए जाने के लिए उसे किसी भी जोनल रेलवे के जीएम के सेक्रेटरी के पास प्रस्तुत किए जा सकते हैं | उसने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी | ट्वीट में कहा गया है कि 44 सेमी हाईस्पीड ट्रेन सेट के टेंडर जारी किए गए हैं, इन्हे 10 जुलाई को 2 बजकर 15 मिनट पर खोला जाएगा. इसी के साथ ही रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस टेंडर की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा | साफ़ है कि रेलवे जल्द से जल्द हाई स्पीड ट्रैन दौड़ाने के लिए कमर कस चूका है |

जानकारी के मुताबिक पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाये रखने के लिए उसने सेमी हाईस्पीड ट्रेनें खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं | जानकारी के मुताबिक कई रूटों पर रेलवे जल्दी ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालित करेगा | जानकार बता रहे है कि इस टेंडर के तहत हाईस्पीड ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर दौड़ाया जाएगा | दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रेन सेट है, इसमें चार डिब्बे का एक सेट होता है | यही नहीं इस तरह के चार सेट को जोड़कर एक ट्रेन बनाई जाएगी | फ़िलहाल हाई स्पीड टैन को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है | इसके लिए मौजूदा सेटअप का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img