Saturday, September 21, 2024
HomeNationalभारतीय रेल : रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, ट्रेन टिकट बुक करते...

भारतीय रेल : रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, ट्रेन टिकट बुक करते समय जरूर दर्ज कराये अपना फ़ोन नंबर, रेलवे ने किया अलर्ट

नई दिल्ली / ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन टिकट बुक करते वक्त आवश्यक जानकारी के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना ना भूलें | भारतीय रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों से कहा है कि रेल टिकट लेते समय जानकारी के साथ हमेशा अपना मोबाइल नंबर ही डालें | यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो रेलवे की ओर से जरूरी अपडेट मिलने में परेशानी हो सकती है |

दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है | ऐसे में जो लोग टिकट बुकिंग के दौरान अपने मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं देते तो उन्हें ट्रेन की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी रेलवे द्वारा नहीं मिल पाती | जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन छूटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है | बता दें कि यात्रियों को ट्रेन के समय में बदलाव से संबंधित जानकारी देने के लिए रेलवे ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रेन के टाइम टेबल बदलने का SMS भेजना भी शुरू किया है |  रेलवे की ओर से कहा गया कि कुछ यात्री अपना ट्रेन टिकट एजेंट से खरीदते हैं |

ये भी पढ़े :हफ्ते भर में 1200 रुपये महंगा हुआ सोना, लेकिन अभी भी है खरीदने का सुनहरा मौका  

ऐसे में कई बार पीआरएस सिस्टम में यात्री का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने की वजह से असुविधा होती है | रेलवे जब ट्रेन के समय में बदलाव या ट्रेन कैंसिल करता है तो यात्री को SMS के माध्यम से इसकी जानकारी नहीं मिल पाती और परेशानी का सामना करना पड़ता है | रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रा के लिए टिकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फॉर्म में अपना ही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं | जिससे ट्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना एसएमएस के जरिए मिल सके.   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img