Friday, September 20, 2024
HomeNEWSभारतीय रेल : रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, इस रूट पर तेजस...

भारतीय रेल : रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस से नहीं कर पाएंगे सफर, जानिए क्यों…

लखनऊ / देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 23 नवंबर 2020 से बंद हो जाएगा | रेलवे बोर्ड ने अगले आदेश तक लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस संचालन बंद करने के निर्देश जारी किए है | जानकारी के अनुसार यात्री न मिलने की वजह से तेजस ट्रेन को बंद करने का फैसला किया गया है | तेजस एक्सप्रेस में सिर्फ 20 से 25 सीट ही बुक हो रही थी | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे बोर्ड को IRCTC ने 23 नवंबर 2020 से तेजस एक्सप्रेस को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था |

रेलवे बोर्ड ने 23 नवंबर 2020 से अगले आदेश तक लखनऊ – नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है | बताया जाता है कि IRCTC ने पिछले साल यानि 2019 में लखनऊ-नई दिल्ली के बीच अपनी पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी | गौरतलब है कि तेजस एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह से आईआरसीटीसी के हाथ में है | ट्रेन में एसी चेयरकार और एग्जीक्युटिव चेयरकार दो तरह की बोगियां हैं |

ये भी पढ़े :अच्छी खबर : देश में कोरोना वैक्सीन तैयार, पहले फेज में छह करोड़ लोगों के लिए तैयार हुआ डोज, दो से छः चरणों में टीकाकरण कर सभी नागरिकों को मुफ्त मुहैया होगी वैक्सीन, मास्टर प्लान भी हुआ तैयार

बता दें कि यह पहली ऐसी ट्रेन है, जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा भी दिया जा रहा है | ट्रेन अगर एक घंटे लेट है तो 100 रुपये और अगर दो घंटे लेट है तो 250 रुपये मुआवजे के तौर पर यात्रियों को दिए जाएंगे. इस ट्रेन में यात्रियों को 25 लाख रुपये का बीमा भी दिया जा रहा है, वह भी बिना किसी शुल्क के यानी बिल्कुल मुफ्त में | इतना ही नहीं लूटपाट या चोरी होने पर भी यात्रियों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसकी बुकिंग www.irctc.co.in और मोबाइल एप Irctc Rail Connet से हो सकती है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img