झांसी: झांसी में ट्रेन में सवार एक महिला TTE पूरी मुस्तैदी के साथ रेलवे टिकट चेक कर रही थी। उसने वेषभूषा भी TTE की पहन रखी थी। मैडम की स्टाइल में किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन उनका ड्रेस कोड देखकर एक जानकार यात्री का माथा ठनक गया। उन्हें रेल मंडल की इस ट्रेन में फर्जी TTE के मौजूद होने का शक हुआ। इस यात्री ने पहले तो अपनी टिकट चेक कराई, फिर अन्य यात्रियों की टिकट चेक कर रही इस महिला की शिकायत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर की। इसके बाद आरोपी फर्जी महिला TTE को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्रियों के मुताबिक मौके पर पहुंची CTI की टीम ने कथित TTE को पकड़ कर RPF के हवाले कर दिया है।
झाँसी जंक्शन में एक महिला और उसके चोर गिरोह की अजीबों गरीब दास्तान सामने आई है। बताते है कि आरोपी TTE अपने ओवर कांफिडेंस की वजह से रंगे हाथों पकड़ी गई है। घटना के वक़्त TTE मैडम झांसी पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों का टिकट चेक कर रही थीं। ट्रेन के डिब्बे में सब कुछ रोजमर्रा के चल रहा था. इसी दौरान TTE मैडम की एक गलती और उनकी ओवर एक्टिंग की वजह से कुछ लोगों को शक हुआ। उन्होंने पहले तो मैडम से पूछताछ की, फिर संतुष्ट नहीं होने पर उनका खेल खराब कर दिया। बताते है कि कुछ यात्रियों को उनके फर्जी टीटीई होने का शक हुआ, बातचीत के दौरान मैडम अचानक भड़क गईं।
उधर यात्री ने मैडम को काले कोट की जगह उमस भरी गर्मी में लाल जैकट पहने हुए पाया। उसने टिकट चेक कर रही मैडम का वीडियो बनाकर रेलवे कर्मियों के बीच वायरल कर दिया। कुछ देर में पता चल गया कि TTE फर्जी है। इस बीच कोच में हंगामा मचने की जानकारी होने पर ड्यूटी में मौजूद सीटीआई ने TTE महिला से प्रारंभिक पूछताछ कर उन्हें ए-वन कोच में बैठा दिया। बताते है कि ट्रेन के झांसी पहुंचने पर सीटीआई राजेंद्र सिंह ने आरपीएफ की महिला कांस्टेबल को फ़ौरन बुलाकर फर्जी टीटीई को उनके हवाले कर दिया। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक इस मामले में आरपीएफ ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस में डबरा के पास जनरल कोच में एक महिला द्वारा टिकट जांच करने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरपीएफ द्वारा उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में टिकट चेक कर रही महिला से जब यात्रियों ने आई कार्ड मांगा तो फर्जी टीटीई ने कहा, ‘इस वक्त मेरे पास नहीं है. बिजी हूं. अभी चेकिंग चल रही है. मेरी मथुरा में चलती है. सीनियर मैडम ने कहा तो मैं चेकिंग करने के लिए आई हूं’. इस पूरी बातचीत का वीडियो बनाकर यात्रियों ने वायरल कर दिया था, मामले की जांच जारी है।