भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है. भारतीय नौसेना ने फार्मासिस्ट, फायरमैन और पेस्ट कंट्रोल वर्कर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए तारीख के मुताबिक 60 दिनों (26 जून 2022) के भीतर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा वह पूरी तरह से फिट होना जरूरी है. इस जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.
फार्मासिस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास होना चाहिए. जबकि फायरमैन के लिए 10वीं पास होने के साथ शारीरिक रूप से मजबूत होना भी जरूरी है. इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेंटीमीटर कम से कम होनी चाहिए. आईएसटी मेंबर को लंबाई में 2.5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.
यहां कर सकते हैं आवेदन
पेस्ट कंट्रोल वर्कर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा वह हिंदी/रीजनल लैंग्वेज लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, (एसपी सीपी के लिए), मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान, बल्लाड पियर, टाइगर गेट के पास, मुंबई – 400001 में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी
फायरमैन- 120 पद
पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 6 पद
फार्मासिस्ट- 1 पद