Site icon News Today Chhattisgarh

भारत सरकार ने दिया चीन को झटका, TIK TOK, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप्स पर मोदी सरकार ने लगाया बैन

नई दिल्ली / चीन को भारत सरकार से बड़ा झटका देते हुए टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप बैन कर दिए हैं। येलो और कैम स्कैनर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक एप को बैन करने की मांग की जा रही थी। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट जैसे और भी बहुत से चर्चित एप को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे | सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है |

 

इन सभी एप को सरकार ने किया बैन

Exit mobile version