नई दिल्ली / टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता का पिता का निधन हो गया है। शनिवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण पंड्या के पिता ने दम तोड़ दिया। ये दुखद खबर तब आई हैं, जब हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों भाई बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। वहीं पिता के निधन की खबर के बाद दोनों भाई घर के लिए रवाना हो गए हैं।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने बताया कि ‘क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है। यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है।’