भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुपमा परमेश्वरन की शादी की खबरें इन द‍िनों मीडिया पे छाई, कौन हैं अनुपमा परमेश्वरन, देखें फोटोज 

0
15

स्पोर्ट्स /भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक बुमराह एक-दो हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जाने माने क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की शादी की खबरें इन द‍िनों मीडिया में छाई हुई हैं। खबरों के अनुसार वह अनुपमा परमेश्वरन से शादी कर रहे हैं। जैसे ही अनुपमा का नाम सामने आया तो फैंस को उनके बारे में जानने की इच्‍छा हो रही है कि आखिर ये लडकी कौन हैं। तो हम आपको बता रहे हैं कि अनुपमा परमेश्‍वरन कौन हैं। 

दरअसल,अपने कप्‍तान की तरह जसप्रीत बुमराह भी एक अदाकारा को अपना हमसफर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि अनुपमा परमेश्वरन अदाकारा हैं। अनुपमा परमेश्वरन मलयाली सिनेमा का जाना माना नाम हैं और तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2015 में उन्‍होंने फ‍िल्‍म प्रेमम से डेब्‍यू किया था। इस फ‍िल्‍म में उनके हीरो थे निविन पॉली। इस फ‍िल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट डेब्‍यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। 
अनुपमा ने इस सफलता के बाद तेलुगू सिनेमा में कदम रखा और प्रेमम के तेलुगू वर्जन में नजर आईं।

इसी के साथ उन्‍होंने फ‍िल्‍म कोडी से तेलुगू में डेब्‍यू किया। अनुपमा ने Jomonte Suvisheshangal में एक्टर दुलकर सलमान संग और Shatamanam Bhavati में एक्टर Sharwanand संग भी काम किया। साल 2019 में अनुपमा ने Natasaarvabhowma से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा और 2020 में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म Maniyarayile Ashokan से डिजिटल डेब्यू करती नजर आईं। अनुपमा परमेश्वरन ने केरल के CMS College Kottayam से कम्युनिकेटिव इंग्लिश की पढ़ाई की है। 18 फरवरी 1996 को पैदा हुईं अनुपमा केवल 25 साल की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह तेलुगु अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन के साथ इसी हफ्ते गोवा में सात फेरे ले सकते हैं। इन अटकलों के पीछे की मुख्य वजह है अनुपमा के हाल के इंस्टाग्राम पोस्ट है |  दरअसल जिस दिन बुमराह की छुट्टी वाली बात बीसीसीआई ने शेयर की थी उसके कुछ दिन के अंदर ही अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी हॉलीडे टू मी!’  यही नहीं गुरुवार को अनुपमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक और तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘राजकोट की उड़ान’।

उनकी इस पोस्ट से एक बार फिर से दोनो के शादी की अटकलों को बल मिला।वैसे यह पहली बार नहीं है जब बुमराह और अनुपमा का नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पहले 2020 में भी उनका नाम बुमराह के साथ जोड़ा गया था, तब अभिनेत्री ने कहा था कि मैं तो यह भी नहीं जानती की वो कौन है। मैं बस यह जानती हूं कि वह एक क्रिकेटर है। उन्होंने तब पूरे मामले पर नाराजगी जताई थी। फिलहाल उनकी और बुमराह की शादी पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है लेकिन अटकलों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने-अपने क्षेत्र के दोनों प्रतिभाशाली युवा एक-दूसरे के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।  

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के विरूद्ध टीकाकरण अभियान : रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने अपने कर्मचारियों को लिखा पत्र, कहा – वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी रिलायंस, कोरोना हारेगा, जीतेगा इंडिया