मुंबई / केरल हाई कोर्ट के एक नोटिस से बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नींद उडी हुई है। वे एक नई मुसीबत से घिरते नजर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अजु वर्गीज को केरल हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। ये नोटिस ऑनलाइन गेम रमी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, ऑनलाइन रमी खेलों पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दायर की गई है। जिसके मद्देनजर इन तीनों को केरल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जाता है कि तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अजु रमी इन खेलों के ब्रैंड एम्बैसडर हैं।
याचिका में कहा गया है कि रमी खेलों में से कुछ पर सट्टे लगाएं जाते हैं। इससे लाखों नौजवानों को सट्टे की लत लग गई है। उनके परिवारों पर आर्थिक मार पड़ रही है। इसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन ऐप्स और गेम बैन कर दिए हैं। बताया जाता है कि मोबाइल पर खेले जाने वाले इस रमी गेम का कारोबार हर माह लगभग 200 करोड़ रुपए का है। याचिका में कहा गया है कि सेलिब्रिटिज द्वारा लुभावने विज्ञापन देकर बड़ी संख्या में युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयम्बटूर में नवंबर 2020 में तीन लोगों ने ऑनलाइन रमी गेम्स में नुकसान होने की वजह से सुसाइड कर लिया था। भविष्य में इसके खतरों के मद्देनजर केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। इसके तहत राज्य सरकार के अलावा इन सेलिब्रिटीज से भी जवाब मांगा गया है।
हाल ही में ऑनलाइन रमी फेडरेशन ने एक बयान में कहा था कि,’फैंटेसी स्पोर्ट्स की तरह स्किल गेमिंग इंडस्ट्री भी अलग-अलग राज्यों में अलग कानूनों वाली समस्या का सामना कर रही है। यदि अधिक न कहें, तो कम से कम व्यापक स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के नियमन की जरूरत है’। केंद्र के निर्देश के बाद गूगल प्ले स्टोर ने भी ऐसे कई गेमों पर प्रतिबंध लगा दिया है, कई को प्ले स्टोर से हटाया भी जा चुका है। बावजूद इसके अन्य वेब साइड पर अभी भी आपत्तिनजक खेल जारी है। हालाँकि नीति आयोग ने इन उद्योग के उपयोक्ताओं की न्यूनतम उम्र 18 साल करने का भी सुझाव दिया है। अब कई राज्यों से ऑनलाइन गेमों पर रोक लगाने की मांग उठाई जा रही है।