Indian Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवार इंडियन बैंक में मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पा सकते हैं. बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती निकाली है. जिसके माध्यम से चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
आवेदन प्रक्रिया बैंक की वेबसाइट indianbank.in पर आयोजित की जा रही है. आवेदन की लिंक 16 फरवरी से एक्टिव की जाएगी. वहीं 28 फरवरी तक आवेदकों के पास आवेदन का मौका होगा. कुल 220 वैकेंसी भर्ती के तहत भरी जा रही है.
योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए शैक्षिक योग्यता के रूप में निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से पदों पर उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी एवं इंटरव्यू भी 100 अंकों का ही रहेगा.